जी20 शिखर सम्मेलन में शी चिनफिंग द्वारा कई कार्यक्रमों में भाग लिए जाने से सहयोग का कीवर्ड दिखा

2022-11-17 18:27:44

 16 नवंबर को जी20 बाली शिखर सम्मेलन का दूसरा दिन शिखर सम्मेलन का समापन दिवस था। उस दिन, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने बाली में कई बहुपक्षीय और द्विपक्षीय गतिविधियों में भाग लिया, जिससे सहयोग का कीवर्ड दिखा।

   डिजिटल परिवर्तन पर चर्चा करते हुए शी चिनफिंग ने एक बयान दिया और तीन सूत्रीय प्रस्ताव पेश किया। पहला, बहुपक्षवाद का पालन करें और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करें। दूसरा, विकास को प्राथमिकता देने और डिजिटल डिवाइड को पाटने पर जोर दिया जाए। तीसरा, नवाचार-संचालित का पालन किया जाए, महामारी के बाद की बहाली में मदद की जाए।

   उसी दिन दोपहर के बाद शी चिनफिंग ने बाली में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से मुलाकात की। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन ठोस परिणाम हासिल करने के लिए वैश्विक विकास पहलों और वैश्विक सुरक्षा पहलों को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के साथ सहयोग को मजबूत करने का इच्छुक है।

   उस दिन शाम को शी चिनफिंग ने जी-20 शिखर सम्मेलन के मेजबान देश के नेता इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो के साथ बातचीत की और कई गतिविधियों में एक साथ भाग लिया।

(वनिता)

रेडियो प्रोग्राम