पाकिस्तान में आतंकी हमले के संदिग्ध अपराधियों के खिलाफ सुनाया गया फैसला

2022-11-15 19:05:53

हाल ही में पाकिस्तान की एक स्थानीय अदालत ने पिछले साल 14 जुलाई को दासू इलाके में हुए आतंकवादी हमले में लिप्त कुछ संदिग्ध अपराधियों के खिलाफ फैसला सुनाया। उसमें शामिल आतंकियों को मौत की सजा देना शामिल है ।इस बारे में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 15 नवंबर को हुई प्रेस वार्ता में कहा कि अदालत से पीड़ितों को न्याय मिला है और यह इस हमले में मारे गये चीनी बंधुओं के प्रति सहानुभूति भी है ।

 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने इस आतंकवादी हमले की जांच को बड़ा महत्व देकर इसकी जांच करने की पूरी कोशिश की और अपराधियों को सज़ा दी ।चीन इसकी प्रशंसा करता है ।चीन पाकिस्तान की आतंकवाद के विरोध की कोशिशों का समर्थन जारी रखेगा ।

उन्होंने कहा कि चीन संबंधित देशों के साथ समान कोशिश कर विदेशों में चीनी नागरिकों ,संस्थाओं और परियोजनाओं की दृढ़ता से सुरक्षा करेगा ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम