दक्षिण चीन सागर से जुड़े मुद्दे के निपटारे में चीन और आसियान देश पूरी तरह सक्षम

2022-11-14 18:46:35

हाल में आयोजित चीन-आसियान शिखर सम्मेलन में चीन और आसियान देशों ने दक्षिण चीन सागर में कार्रवाई घोषणा पत्र के हस्ताक्षर की 20वीं वर्षगांठ पर संयुक्त वक्तव्य जारी किया।

इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 14 नवंबर को कहा कि इससे दक्षिण चीन सागर की शांति और स्थिरता बनाए रखने में चीन और आसियान देशों का दृढ़ संकल्प और विश्वास जाहिर हुआ। इससे फिर एक बार साबित हुआ है कि दक्षिण चीन सागर से जुड़े मुद्दों के निपटारे में चीन और आसियान देश पूरी तरह सक्षम हैं, विश्वस्त हैं और बुद्धिमान हैं।

माओ निंग ने कहा कि वक्तव्य में वचन किया गया है कि घोषणा पत्र का लगातार कारगर कार्यान्वयन किया जाएगा। संबंधित देश वार्ता के जरिए विवाद का शांतिपूर्ण समाधान करेंगे और लगातार समुद्री पर्यावरण संरक्षण, समुद्री वैज्ञानिक अनुसंधान, समुद्री नेविगेशन व यातायात सुरक्षा, खोज व बचाव और अंतर्राष्ट्रीय अपराध के मुकाबले आदि क्षेत्रों में सहयोग करेंगे।

माओ निंग ने कहा कि चीन आसियान देशों के साथ घोषणा पत्र का कारगर कार्यान्वयन करना चाहता है, ताकि दक्षिण चीन सागर को शांति, मित्रता और सहयोग का सागर बनाया जा सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम