चीन-अमेरिका संबंधों को स्वस्थ और स्थिर विकास के सही रास्ते पर वापस लाने की उम्मीद

2022-11-14 18:28:29

 

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 14 नवंबर को जी20 के बाली शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाली चीन-अमेरिका नेताओं के बीच मुलाकात से संबंधित सवालों का जवाब देते हुए कहा कि चीन को उम्मीद है कि अमेरिका चीन के साथ मतभेदों को ठीक से प्रबंधित करेगा, आपसी लाभ वाले सहयोग को बढ़ावा देगा, गलतफहमी और गलत निर्णयों से बचेगा, ताकि चीन-अमेरिका संबंधों को स्वस्थ और स्थिर विकास के सही रास्ते पर वापस लाया जा सके।

   माओ निंग ने कहा कि अमेरिका के प्रति चीन का नीतिगत रुख सुसंगत और स्पष्ट है। हम अमेरिका के साथ पारस्परिक सम्मान, शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व और समान जीत वाला सहयोग प्राप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। साथ ही हम अपनी संप्रभुता, सुरक्षा और विकास के हितों की मजबूती से रक्षा करेंगे।

रेडियो प्रोग्राम