चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 1711 नये मामले

2022-11-13 15:38:21

चीनी राष्ट्रीय चिकित्सा व स्वास्थ्य आयोग ने रविवार की सुबह बताया कि शनिवार को चीन की मुख्य भूमि में कोरोना के 1711 नये मामले सामने आए ,जिनमें 1675 स्थानीय मामले शामिल हैं ।क्वांगतोंग प्रांत ,हनान और पेइचिंग में क्रमशः727 ,242 ,161 पुष्ट मामलों की पुष्टि हुई,जो मुख्य भूमि में सर्वाधिक हैं।

 

12 नवंबर की आधी रात तक चीन की मुख्य भूमि में कुल 12175 पुष्ट मामले बने हुए हैं और 856309 लोग चिकित्सा निगरानी में रखे गये हैं ।

 

इसके अलावा 12 नवंबर में चीन की मुख्य भूमि में लक्षण बिना संक्रमण के नये मामलों की संख्या 13167 हो गयी ,जिसमें स्थानीय मामलों की संख्या 13086 है ।क्वांगतोंग ,हनान और छोंगछिंग में क्रमशः  3541 ,2423,1662 मामले सामने आए ,जो सर्वाधिक हैं।

 

उधर यह महामारी पैदा होने के बाद चीन के हांगकांग ,मकाओ और थाईवान में कुल 8459154 मामले दर्ज हुए ,जिसमें हांगकांग के 442661 मामले शामिल हैं ।(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम