विमानन प्रौद्योगिकी की आत्मनिर्भरता बढ़ाने में मेहनत से प्रयास करें : शी चिनफिंग
चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 12 नवंबर को चीनी विमानन उद्योग निगम के अधीनस्थ शनयांग विमान उद्योग समूह के ल्वो यांग यूथ कमांडो के सदस्यों को जवाबी पत्र दिया। शी चिनफिंग ने दल के सदस्यों से सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना का कार्यान्वयन कर मजबूत अंतरिक्ष देश बनाने में योगदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
शी चिनफिंग ने कहा कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में तैयार महान ब्लूप्रिंट को वास्तविकता बनाने में सभी जगतों के युवाओं के योगदान की जरूरत है। आशा है कि आप लोग विमानन प्रौद्योगिकी की आत्मनिर्भरता बढ़ाने में मेहनत से प्रयास करेंगे और विमान उद्योग के उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाने में योगदान करेंगे, ताकि आधुनिक समाजवादी देश का निर्माण करने और चीनी राष्ट्र का महान पुनरुत्थान बढ़ाने में नया योगदान किया जा सके।
बताया जाता है कि 26 नवंबर 2012 को शी चिनफिंग ने शनयांग विमानन उद्योग समूह के महाप्रबंधक ल्वो यांग के ड्यूटी के दौरान निधन होने पर निर्देश दिया। शी चिनफिंग ने सभी पार्टी सदस्यों और कर्मचारियों को ल्वो यांग की कीमती आत्मा से सीखने के लिए प्रोत्साहित किया था।
(ललिता)