चीन-रूस संबंध पत्थर की तरह मज़बूत है : चीनी विदेश मंत्रालय

2022-11-12 16:31:44

हाल में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि चीन ने रूस से दूरी बनाए रखने की कोशिश की है। इसकी चर्चा में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन-रूस संबंध पत्थर की तरह मज़बूत है।

चीनी प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने आगे कहा कि नए युग में सबसे बड़े पड़ोसियों और सभी रणनीतिक साझेदारी भागीदारों के रूप में, चीन और रूस हमेशा गुट-निरपेक्षता, गैर-प्रतिरोध, गैर-पक्षपात, और समानता एवं पारस्परिक लाभ के सिद्धांतों के आधार पर एक-दूसरे का सम्मान करते हैं। साथ ही, सभी क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंध और सहयोग का विकास भी करते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि चीन-रूस संबंधों के लंबे समय तक स्वस्थ और स्थिर विकास का कारण दोनों के बीच उच्च स्तर का आपसी विश्वास है। चीन रूस के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सही दिशा में तेजी से विकसित करेगा। साथ ही, चीन शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के पांच सिद्धांतों के आधार पर सभी देशों के साथ मैत्रीपूर्ण सहयोग विकसित करेगा, अंतरराष्ट्रीय संबंधों का एक नया तरीका तैयार करेगा, और बड़े देशों के समन्वय और आपसी संपर्क को और बढ़ावा देगा।

रेडियो प्रोग्राम