वर्ष 2022 विश्व इंटरनेट महासभा का वुज़ेन शिखर सम्मेलन संपन्न

2022-11-11 17:14:16

11 नवंबर की सुबह वर्ष 2022 विश्व इंटरनेट महासभा का वुज़ेन शिखर सम्मेलन सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। इस सम्मेलन के दौरान कुल 20 शाखा मंचों का आयोजन हुआ, जिनमें 120 देशों व क्षेत्रों से आए 2100 से अधिक मेहमानों ने ऑनलाइन या ऑफ़लाइन माध्यम से भाग लिया।

सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने वैश्विक विकास पहल, डिजिटल सहयोग, डिजिटल अर्थव्यवस्था, इंटरनेट प्रसारण और शांतिपूर्ण विकास जैसे मुद्दों पर विचारों का गहन आदान-प्रदान किया। आपसी लाभ और डिजिटल सहयोग में समान जीत और डिजिटल अर्थव्यवस्था के नवाचार और विकास को मजबूत करने के क्षेत्रों में व्यापक सहमति बनी। उनमें “हाथ में हाथ डालकर साइबरस्पेस में साझा भाग्य वाले समुदाय का निर्माण करें”और “वैश्विक डिजिटल विकास के रास्ते पर चलें” को उपस्थित जनों से व्यापक स्वीकृति और सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली।

चाइनीज एकेडमी ऑफ इंजीनियरिंग के एक शिक्षाविद वू हछ्वान के मुताबिक, अब हमने एक साथ साइबर स्पेस बनाने की बात की। वास्तव में विश्व शांति के रक्षक बनने के साथ-साथ हमें विश्व विकास में भी सक्रिय योगदानकर्ता बनना चाहिए। यह चीन का रूख है, और मुझे उम्मीद है कि हमारे दृष्टिकोण का दुनिया पर प्रभाव पड़ेगा।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम