आयात एक्सपो में स्थित विशेष बूथ ने अविकसित देशों को मौका दिया

2022-11-10 17:28:22

हर वर्ष चीनी अंतर्राष्ट्रीय आयात एक्सपो में कुछ विशेष बूथों की स्थापना की जाती है। वे सब से अविकसित देशों के लिये तैयार निःशुल्क बूथ हैं, जिन्होंने उन देशों के लिये बड़े चीनी बाजार की एक खिड़की खोली। इस वर्ष में पहली बार आयात एक्सपो में भाग लेने वाले अफ़्रीकी देश गिनी-बिसाऊ को अप्रत्याशित आश्चर्य मिला।

चीन में स्थित गिनी-बिसाऊ दूतावास के प्रथम काउंसलर हमजा एम्बालो ने कहा कि मुझे लगता है कि बूथ अच्छी तरह से तैयार है। हम आयात एक्सपो की बड़ी प्रतीक्षा में हैं। क्योंकि इस के माध्यम से हम ज्यादा से ज्यादा चीनी उपभोक्ताओं को आकर्षित कर सकते हैं, हमारे काजू की बिक्री बढ़ाएंगे, और हमारे निर्यात व आर्थिक विकास को मजबूत कर सकेंगे।

गौरतलब है कि काजू उत्पादन के मामले में गिनी-बिसाऊ दुनिया में छठे स्थान पर है। 18 वर्ग मीटर वाले इस बूथ में चीनी बाजार का विस्तार करने पर उन की आशा छिपी हुई है। हाल के कई दिनों में बहुत उद्यम आयात एक्सपो के माध्यम से गिनी-बिसाऊ के काजू कारोबार में दिलचस्पी लेने लगी है। यहां तक कि कुछ कंपनियों ने गिनी-बिसाऊ में पूंजी लगाने की इच्छा भी प्रकट की है।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम