सीआईआईई नये उत्पादों के प्रदर्शन का अहम मंच बना

2022-11-09 10:09:02

5वां चीन अंतरराष्ट्रीय आयात मेला (सीआईआईई) शांगहाई में चल रहा है, जहां विश्व भर के कई नये उत्पाद नजर आये हैं। इन उत्पादों ने दर्शकों को नया अनुभव और नयी स्फूर्ति दी है। सीआईआईई विभिन्न देशों के उद्यमों के लिए नया मौका साझा करने के लिए एक अहम मंच माना जा रहा है।

आंकड़ों के अनुसार पहले चार सीआईआईई में 1500 नये उत्पाद, नयी तकनीक और नयी सेवा जारी की गयी। मौजूदा मेले में 170 से अधिक नये उत्पादों का प्रमोचन किया जाएगा।

चीन की आबादी 1 अरब 40 करोड़ है और मध्यम आय वाले लोगों की संख्या 40 करोड़ से ज्यादा है। इस मेले में चीन ने फिर वादा किया कि चीन अपने विशाल बाजार को विश्व के विभिन्न देशों के साथ साझा करेगा, जिससे अधिकतर बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने अपना मौका देखा है।

सृजन सीआईआईई का सबसे बड़ा आकर्षण है। सृजन से भविष्य में जीत हासिल की जा सकेगी। हरेक नया उत्पाद एक नया वाणिज्यिक मौका है और एक नया जीवन तरीका है। नये उत्पादों से दर्शक बेहतर भविष्य देखते हैं।

वह चीन के उच्च-स्तरीय खुलेपन के विस्तार की एक खिड़की भी है। इस मेले के आयोजन से जाहिर है कि चीन को विभिन्न देशों के साथ तांत्रिक खुलेपन का मौका साझा करने की मजबूत इच्छा है। खुलेपन से सहयोग बढ़ाया जा सकता है। पाँच साल में सीआईआईई अंतरराष्ट्रीय आर्थिक व व्यापारिक सहयोग बढ़ाने का उत्प्रेरक बन गया है। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम