अफ्रीका में चीनी उद्यमों ने निर्मित किया 10 हजार से ज्यादा किमी रेल लाइन

2022-11-08 17:12:06

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिच्येन ने 8 नवम्बर को राजधानी पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी कि चीन-अफ्रीका सहयोग मंच की स्थापना के बाद चीनी उद्यमों ने अफ्रीका में 10 हजार से ज्यादा किमी रेलवे, 1 लाख किमी सड़कों, हजारों पुलों, सौ बंदरगाहों, अस्पतालों और स्कूलों का निर्माण किया है।

हाल में चीनी कंपनी द्वारा निर्मित तंजानिया के न्यू वामी ब्रिज खुल गया है। इसकी चर्चा में चाओ लिच्येन ने कहा कि तंजानिया के राष्ट्रीय अहम परियोजना के रूप में यह पुल तंजानिया के विभिन्न क्षेत्रों के विकास को आगे बढ़ाने और आर्थिक विकास को मदद देने में अहम भूमिका अदा करता है। इस पुल के निर्माण के दौरान स्थानीय लोगों के लिए 500 से ज्यादा नौकरी के मौके दिये गये हैं और बुनियादी संरचनाओं के क्षेत्र में कई सुयोग्य व्यक्तियों का प्रशिक्षण किया गया है। चीन सही लाभांश के विचार को लेकर अफ्रीका के साथ विविधतापूर्ण यथार्थ सहयोग को अंजाम देगा और नये युग में चीन-अफ्रीका साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना में नयी प्रेरणा शक्ति डालेगा।

रेडियो प्रोग्राम