चीन ने साइबर स्पेस में साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण पर श्वेत पत्र जारी किया

2022-11-07 10:45:56

चीनी राज्य परिषद के सूचना कार्यालय ने सोमवार को साइबर स्पेस में साझे भविष्य वाले समुदाय का संयुक्त निर्माण संबंधी श्वेत पत्र जारी किया ।इसमें नये युग में चीन के इंटरनेट विकास और शासन का परिचय दिया गया है ,साइबर स्पेस में साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण बढ़ाने में चीन की उपलब्धियों को साझा किया गया है औऱ इस संदर्भ में अंतरराष्ट्रीय सहयोग के भविष्य का खाका पेश किया गया है।

श्वेत पत्र में कहा गया है कि नये दौर की वैज्ञानिक व प्रौद्योगिकी क्रांति औऱ व्यावसायिक परिवर्तन के तेज विकास से इंटरनेट के जरिये पूरा विश्व एक वैश्विक गांव बन गया है ।इंटरनेट का अच्छा विकास ,प्रयोग और प्रबंधन अंतरराष्ट्रीय समुदाय की समान जिम्मेदारी है ताकि इंटरनेट से मानव को अधिक कल्याण मिले ।

श्वेत पत्र के अनुसार विश्व में सबसे बड़े विकासशील देश और सब से बड़ी संख्या वाले नेटिजनों का देश होने के नाते चीन जनता से केंद्रित विकास अवधारणा पर कायम रहकर एक साथ सलाह मशविरा करने ,संयुक्त निर्माण करने और साझा करने वाले वैश्विक शासन अवधारणा का पालन करते हुए साइबर स्पेस में साझे भविष्य वाले समुदाय का निर्माण बढ़ाता है ।

श्वेत पत्र में कहा गया है कि इंटरनेट मानव का समान घर है ।इस घर को अधिक समृद्ध ,स्वच्छ और सुरक्षित बनाना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की समान जिम्मेदारी है ।चीन विश्व के विभिन्न देशों के साथ अधिक न्यायपूर्ण ,समुचित ,खुला ,समावेशी ,सुरक्षित ,स्थिर और जीवित साइबर स्पेस की स्थापना करने को तैयार है ताकि मानव का बेहतर भविष्य बनाया जा सके।(वेइतुंग)   

रेडियो प्रोग्राम