वर्ष 2012 से वर्ष 2020 तक चीन के खुलेपन सूचकांक में 5.6 प्रतिशत की वृद्धि

2022-11-06 18:53:10

5वें होंगछाओ अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच ने 5 नवंबर को “विश्व खुलापन रिपोर्ट 2022” जारी की। इस रिपोर्ट के अनुसार चीन ने उच्चस्तरीय खुलेपन पर कायम रहकर प्रगति हासिल की है। चीन का खुलापन सूचकांक वर्ष 2012 में 0.7107 से वर्ष 2020 में 0.7507 तक पहुंच गया है, जिसमें 5.6 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। इसका स्थान भी 47वें से 39वें तक उन्नत हो गया है, जो आर्थिक भूमंडलीकरण को मजबूत करने की एक महत्वपूर्ण शक्ति बन गयी।

यह रिपोर्ट चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के विश्व अर्थव्यवस्था व राजनीति अनुसंधान प्रतिष्ठान और होंगछाओ अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक मंच के अनुसंधान केंद्र द्वारा एक साथ बनाई गयी। इस रिपोर्ट में संबंधित सूचकांक व्यवस्था से खुलेपन से जुड़े आर्थिक, सामाजिक व सांस्कृतिक तत्वों को दिखाया गया, जो वैज्ञानिकता, प्रतिनिधित्व और अनवरत सिद्धांतों का पालन करती है।

रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि वर्तमान में वैश्विक खुलापन परिवर्तन के दौर से गुजर रहा है। विकसित आर्थिक समुदाय खुलेपन को सिकुड़ रहे हैं, और इसके विपरीत विकासशील आर्थिक समुदाय खुलेपन का विस्तार कर रहे हैं।

चीनी सामाजिक विज्ञान अकादमी के विश्व अर्थव्यवस्था व राजनीति अनुसंधान प्रतिष्ठान के प्रधान च्यांग यूयेन ने परिचय देते हुए कहा कि वर्ष 2020 में विश्व का खुलापन सूचकांक 0.7491 रहा है, जो वर्ष 2008 की अपेक्षा 4.1 प्रतिशत कम हुआ है। मध्यम अवधि में विश्व के खुलेपन में गिरावट से सावधान रहना चाहिये।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम