पहाड़ की बेटी ल्यू क्वेईचेन की कहानी

2022-11-06 18:42:37

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रतिनिधि ल्यू क्वेईचेन मध्य चीन के शानशी प्रांत के शिनचो शहर के त्वानच्यावान गांव की सीपीसी कमेटी की सचिव हैं। पहले त्वानच्यावान गांव आसपास में एक बहुत मशहूर गरीब गांव था। लेकिन अब वह एक बहुत सुन्दर गांव बन गया है। इस गांव का बड़ा विकास ल्यू क्वेईचेन की बड़ी कोशिश से अलग नहीं हो सकता।

इस वर्ष ल्यू क्वेईचेन की उम्र 59 वर्ष है। वह बहुत पतली और लंबाई कम है। त्वानच्यावान गांव में काम करते हुए उन्हें 44 वर्ष बित चुके हैं। स्थानीय लोग स्नेह के साथ उन्हें पहाड़ की बेटी पुकारते हैं।

वर्ष 1978 में त्वानच्यावान गांव में कोई चिकित्सक नहीं था। ग्रामीण लोगों के लिये चिकित्सा करना बहुत मुश्किल था। फिर काऊंटी ने गांव के लिये चिकित्सक का प्रशिक्षण शुरू किया। उसी समय त्वानच्यानवान गांव को भी एक मौका मिला। क्योंकि ल्यू क्वेईचेन इस गांव में एकमात्र हाई स्कूल की स्नातक थीं, इसलिये वह प्रशिक्षण पाकर एक ग्रामीण चिकित्सक बन गयीं। 40 से अधिक वर्षों में जब तक ग्रामीणों को उनकी जरूरत होगी, वह जल्द से जल्द वहां मौजूद रहेंगी।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम