ली थिंग और उनका दल बना नया युवा किसान

2022-11-06 16:28:39

शरद ऋतु फसल का समय है। चीन के विशाल खेतों में कुछ नये किसान नये विचारों, बेहतर तकनीकों और वैज्ञानिक प्रबंध मॉडल से परम्परागत कृषि के उत्पादन तरीकों को बदल रहे हैं और अपने जीवन में सफलताएं प्राप्त कर रहे हैं।

बैठक के दौरान पीपीटी दिखायी जाती है और चर्चा में डेटा और डेटा प्रवाह लोकप्रिय शब्द हैं। शायद आप कल्पना नहीं कर सकते हैं कि ये 29 साल से कम उम्र वाले युवा हैं, जो रोज खेतों में काम करते हैं।

ली थिंग इस टीम के प्रभारी हैं। साल 2015 में विश्वविद्यालय से स्नातक होने के बाद, वह दक्षिण चीन के क्वांगतोंग प्रांत में एक इको-कृषि कंपनी में काम करने चले गए। साल 2016 के अंत में, उन्होंने इस्तीफा दे दिया और मध्य चीन के आनहुई प्रांत में अपने जन्मस्थान पर लौट आए और खुद कंपनी चलाना शुरू कर दिया।

ली थिंग के दल में कुल 11 सदस्य हैं, जिनमें से सभी विश्वविद्यालय के स्नातक हैं। उनकी श्रेष्ठता यह है कि वे डेटा का प्रयोग कर कृषि में मार्गदर्शन कर सकते हैं। फसल वृद्धि चक्र, बाजार की स्थितियों में बदलाव, बिक्री प्रदर्शन, उपभोक्ताओं की जानकारी आदि डेटा ली थिंग और उनके दल के लिए बीज, उर्वरक और कीटनाशक की तरह अहम हैं। ली थिंग ने बाजार की मांग के मुताबिक फसल उगाने की विकास दिशा निर्धारित की है, ताकि सभी कृषि उत्पादक बाजार में लोकप्रिय हो सकें।

इसके अलावा, ली थिंग ने खेती के काम को आसान और अधिक आरामदायक बनाने के लिए एक डिजिटल प्लांट ग्रोइंग फैक्ट्री, कोल्ड स्टोरेज, ऑटो स्प्रिंकलर सिस्टम आदि की स्थापना की।

अब ली थिंग यहां वैज्ञानिक और तकनीकी विशेषज्ञ बन गए हैं और उनका केंद्र स्थानीय आधुनिक कृषि के प्रसार के लिए एक प्रदर्शन स्थल बन गया है। हर हफ्ते कुछ लोग उनसे सीखने यहां आते हैं।

रेडियो प्रोग्राम