चीन : चाइनासत 19 उपग्रह का सफल प्रक्षेपण

2022-11-06 18:04:29

चीन ने 5 नवंबर की शाम 7 बजकर 50 मिनट पर शीछांग उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र में लॉन्ग मार्च नंबर तीन-चार कैरियर रॉकेट से चाइनासत 19 (सीजी-19) उपग्रह को सफलतापूर्वक लॉन्च किया। इस उपग्रह ने निर्धारित कक्षा में सुचारु रूप से प्रवेश कर लिया है। यह प्रक्षेपण अभियान सफल रहा।

चाइनासत 19 उपग्रह का उपयोग मुख्य रूप से महत्वपूर्ण ट्रांस-पैसिफिक मार्गों और पूर्वी प्रशांत महासागर व उत्तरी अमेरिका के पश्चिमी तट आदि कवरेज क्षेत्रों के लिए संचार सेवाएं प्रदान करना है। लॉन्ग मार्च कैरियर रॉकेट की यह 447वीं उड़ान है।

(हैया)

रेडियो प्रोग्राम