"बेल्ट एंड रोड" पहल के संयुक्त निर्माण को बढ़ावा दें- चीनी प्रवक्ता

2022-11-05 18:23:32

रिपोर्ट के अनुसार, उत्तरी लाओस में चीन-लाओस रेलवे के मेउंग ज़ाई स्टेशन ने हाल ही में माल ढुलाई का कारोबार खोला है, यह चीन-लाओस रेलवे माल ढुलाई स्टेशन के पूरी तरह से उपयोग किए जाने का प्रतीक है।

इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 4 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में बधाई देते हुए कहा कि माल ढुलाई स्टेशनों का पूरी तरह से उपयोग करने से चीन-लाओस रेलवे को क्षेत्रीय संपर्क के लिए एक त्वरक बनने में मदद मिलेगी। और इसके साथ ही चीन और आसियान देशों को संयुक्त रूप से "बेल्ट एंड रोड" के निर्माण से अधिक उपयोगी परिणाम हासिल करने में भी मददगार सिद्ध होगा।  

उन्होंने बल देते हुए कहा कि चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से कहा कि चीन खुले विश्व अर्थतंत्र के निर्माण को बढ़ावा देगा, "बेल्ट एंड रोड" के उच्च गुणवत्ता वाले सह-निर्माण को बढ़ावा देगा। चीन विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर "बेल्ट एंड रोड" के निर्माण वाली पहल और अपने-अपने देश की विकास रणनीति तथा क्षेत्रीय सहयोग पहल के साथ और अच्छी तरह जुड़ने को आगे बढ़ाना चाहता है, ताकि आपसी लाभ और उभय जीत प्राप्त हो सके, और विभिन्न देशों के लोगों को लाभ मिल सके।

(श्याओ थांग)

 

रेडियो प्रोग्राम