ली खछ्यांग ने जर्मन चांसलर स्कोल्ज़ के साथ बातचीत की

2022-11-05 16:37:18

 

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 4 नवंबर को पेइचिंग स्थित जन बृहद भवन में चीन की यात्रा पर आए जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ से वार्ता की।

ली खछ्यांग ने स्कोल्ज़ की चीन यात्रा पर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि दुनिया की दोनों प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के रूप में चीन और जर्मनी के बीच आपसी आदान-प्रदान बढ़ रहा है और व्यावहारिक सहयोग लगातार नए स्तर पर बढ़ रहा है। चीन चीन-जर्मनी संबंधों को बहुत महत्व देता है और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने आपके साथ गहन आदान-प्रदान किया। वर्तमान दुनिया कई कठिनाइयों और चुनौतियों का सामना कर रही है, और वैश्विक अर्थव्यवस्था मंदी के जोखिम का सामना कर रही है। इस पृष्ठभूमि में आत्मविश्वास व अपेक्षा और भी अधिक कीमती हैं। हम जर्मनी के साथ

आपसी सम्मान व आपसी लाभ के आधार पर चीन-जर्मनी संबंधों के स्वस्थ और स्थिर विकास को बढ़ाने को तैयार हैं, ताकि अंतरराष्ट्रीय संबंधों में अधिक स्थिरता डाली जा सके, विश्व अर्थव्यवस्था में और अधिक विकास की प्रेरक शक्ति जोड़ी जा सके, और क्षेत्रीय व वैश्विक शांति व स्थिरता की बेहतर रक्षा की जा सके।

ली खछ्यांग ने कहा कि दोतरफा खुलापन, आपसी लाभ व उभय जीत  चीन-जर्मनी व्यावहारिक सहयोग की विशिष्ट विशेषताएं हैं, और आर्थिक व व्यापारिक सहयोग द्विपक्षीय संबंधों के विकास की आधारशिला हैं। चीन जर्मनी के साथ व्यापार, निवेश, निर्माण, महामारी की रोकथाम समेत क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने, जलवायु परिवर्तन का निपटारा करने के लिए सहयोग तंत्र की स्थापना को सक्रिय रूप से बढ़ाने, और दोनों देशों के लोगों की आवाजाही को बेहतर ढंग से सुविधाजनक बनाने के लिए दोनों देशों के बीच सीधी उड़ानों को बढ़ाने को तैयार है। चीन दृढ़ता से शांतिपूर्ण विकास के मार्ग का अनुसरण करता है, सुधार और खुलेपन की बुनियादी राष्ट्रीय नीति का पालन करता है, और आपसी लाभ व उभय जीत की खुलेपन रणनीति का अनुसरण करता है। खुलेपन का द्वार और अधिक चौड़ा होता रहेगा।

स्कोल्ज़ ने कहा कि 50 साल पहले जर्मनी और चीन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना के बाद से राजनीति, अर्थव्यवस्था और व्यापार समेत क्षेत्रों में दोनों देशों के सहयोग ने प्रचुर परिणाम प्राप्त किए हैं। जर्मनी "संबंध-विच्छेद" का विरोध करता है और विश्व शांति और विकास सुनिश्चित करने, वैश्विक आर्थिक विकास को बनाए रखने और समान बाजार पहुंच हासिल करने की उम्मीद करता है। जर्मनी चीन के साथ महामारी के प्रभाव को दूर करते हुए समानता और आपसी लाभ के आधार पर अर्थव्यवस्था और व्यापार, महामारी की रोकथाम, जलवायु परिवर्तन का मुकाबला आदि क्षेत्रों में सहयोग को गहरा करने, लोगों की आवाजाही बढ़ाने, और जर्मनी-चीन संबंधों को आगे बढ़ाने को तैयार है।

दोनों पक्षों ने यूक्रेन संकट जैसे समान चिंता वाले अंतरराष्ट्रीय और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया और विश्व शांति व क्षेत्रीय स्थिरता बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की।

वार्ता से पहले, ली खछ्यांग ने जन बृहद भवन में स्कोल्ज़ के स्वागत में एक समारोह आयोजित किया।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम