यूएन महासभा में चीन द्वारा प्रस्तुत "शांतिपूर्ण उपयोग" प्रस्ताव पारित

2022-11-05 18:26:46

3 नवंबर को 77वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की निरस्त्रीकरण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा समिति ने मतदान के जरिए चीन द्वारा प्रस्तुत "अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग के शांतिपूर्ण उपयोग का संवर्धन" शीर्षक प्रस्ताव पारित किया।

इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 4 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह प्रस्ताव व्यापक विकासशील देशों के समान रुख और मांग का प्रतिनिधित्व करता है और शांतिपूर्ण उपयोग, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग और सतत विकास जैसे मुद्दों पर व्यापक विकासशील देशों द्वारा लंबे समय से कायम रहने वाले और सक्रिय रूप से आगे बढ़ावा देने वाले महत्वपूर्ण सिद्धांतों और भावनाओं को दर्शाता है।

प्रवक्ता ने कहा कि विश्व शांति को बनाए रखना विभिन्न देशों की हार्दिक अभिलाषा है, जबकि समान विकास को बढ़ावा देना व्यापक विकासशील देशों की दीर्घकालिक मांग है। चीन विभिन्न पक्षों के साथ मिलकर इस प्रस्ताव की अनुवर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहता है। ताकि प्रस्ताव का व्यापक, कारगर कार्यान्वयन सुनिश्चित किया जा सके, और प्रस्ताव के उद्देश्यों और लक्ष्यों को साकार किया जा सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम