शी चिनफिंग ने आर्द्रभूमि कन्वेंशन के हस्ताक्षरकर्ताओं के 14वें सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में भाषण दिया

2022-11-05 18:52:59

 

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 5 नवंबर को वीडियो के माध्यम से चीन के हूपेई प्रांत के वुहान शहर में आयोजित आर्द्रभूमि कन्वेंशन के हस्ताक्षरकर्ताओं के 14वें सम्मेलन के उद्घाटन समारोह में "आर्द्रभूमि को मूल्यवान समझें और भविष्य की रक्षा करें, और आर्द्रभूमि संरक्षण पर वैश्विक कार्रवाई को बढ़ाएं" शीर्षक भाषण दिया।"

शी चिनफिंग ने कहा कि प्राचीन काल से ही मनुष्य जल के आसपास रहता रहा है, सभ्यता का जन्म जल से हुआ है, और मानव उत्पादन और जीवन का आर्द्रभूमि से गहरा संबंध है। हमें समझ को गहरा करने, सहयोग को मजबूत करने और आर्द्रभूमि संरक्षण पर वैश्विक कार्रवाई को संयुक्त रूप से बढ़ावा देने की आवश्यकता है।

शी चिनफिंग ने कहा कि चीन ने आर्द्रभूमि संरक्षण में ऐतिहासिक उपलब्धियां हासिल की हैं, एक सुरक्षा प्रणाली स्थापित की है और आर्द्रभूमि संरक्षण कानून को लागू किया है। चीन मनुष्य और प्रकृति के बीच सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व के आधुनिकीकरण का निर्माण करेगा और आर्द्रभूमि संरक्षण के उच्च गुणवत्ता वाले विकास को बढ़ावा देगा। चीन ने राष्ट्रीय उद्यानों की लेआउट योजना तैयार की है। और क्रमिक रूप से कई राष्ट्रीय उद्यान स्थापित होंगे, राष्ट्रीय उद्यान प्रणाली में लगभग 1.1 करोड़ हेक्टेयर आर्द्रभूमि को शामिल किया जाएगा। और साथ ही राष्ट्रीय आर्द्रभूमि संरक्षण योजना और प्रमुख आर्द्रभूमि संरक्षण परियोजनाओं को लागू किया जाएगा। चीन अंतरराष्ट्रीय आदान-प्रदान और सहयोग को बढ़ावा देगा, शनचन में "इंटरनेशनल मैंग्रोव(Mangrove) सेंटर" स्थापित करेगा और विश्व तटीय मंच के आयोजन का समर्थन करेगा। आइए हम वैश्विक आर्द्रभूमि संरक्षण में नया अध्याय जोड़ने के लिए समान कोशिश करेंगे।

(मीनू)

रेडियो प्रोग्राम