मानव जाति के साझा भाग्य समुदाय वाली विचारधारा लगातार 6 वर्षों से यूएन महासभा के निर्णय में शामिल

2022-11-03 19:21:29

77वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा की पहली समिति ने 2 नवंबर को बहुमत से चीन और रूस द्वारा संयुक्त रूप से प्रस्तावित "बाह्य अंतरिक्ष में पहले हथियारों की तैनाती नहीं" और "बाह्य अंतरिक्ष में हथियारों की दौड़ को रोकने के लिए और व्यावहारिक उपाय" दो प्रस्ताव पारित किए। दोनों प्रस्तावों ने बाह्य अंतरिक्ष में हथियारों की होड़ को रोकने और मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय के निर्माण पर बल दिया।

इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 3 नवंबर को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह लगातार छठा वर्ष है जब मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय की अवधारणा को बाह्य अंतरिक्ष सुरक्षा पर संयुक्त राष्ट्र महासभा के प्रस्ताव में शामिल किया गया है।  

उन्होंने कहा कि मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय का निर्माण पूरी दुनिया में लोगों के भाग्य से जुड़ा हुआ है। चीन हमेशा विश्व शांति की रक्षा करने और समान विकास को बढ़ावा देने वाली विदेश नीति के उद्देश्य का पालन करता है, और मानव जाति के साझा भाग्य वाले समुदाय की स्थापना को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके साथ ही चीन सभी देशों के साथ मिलकर समान रूप से विभिन्न वैश्विक चुनौतियों का मुकाबला करने को तैयार है, ताकि मानव जाति के लिए ज्यादा बेहतर भविष्य का निर्माण किया जा सके।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम