ली खछ्यांग ने एससीओ सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद की 21वीं बैठक की अध्यक्षता की

2022-11-02 11:14:37

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने 1 नवंबर को पेइचिंग में वीडियो के माध्यम से एससीओ सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की परिषद की 21वीं बैठक की अध्यक्षता की।

ली खछ्यांग ने कहा कि इस वर्ष के सितंबर में आयोजित एससीओ समरकंद शिखर सम्मेलन में एससीओ के विकास को बढ़ावा देने पर नयी सहमति प्राप्त की गयी। चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाथ में हाथ डालकर शांतिपूर्ण, स्थिर, समृद्ध व सुन्दर घर का निर्माण करने का आह्वान किया। चीन विभिन्न पक्षों के साथ राजनीतिक आपसी विश्वास, आपसी लाभदायक सहयोग और मैत्रीपूर्ण आदान-प्रदान को गहन करना, “शांगहाई भावना” का विकास करना, और विभिन्न देशों की जनता को लाभ देना चाहता है।

एससीओ के सहयोग को बढ़ावा देने पर ली खछ्यांग ने पाँच सुझाव पेश किये। पहला, कानून के कार्यान्वयन और सुरक्षा सहयोग को गहन करना, सुरक्षा व स्थिरता बनाए रखना, और विकास के लिये अनुकूल वातावरण तैयार करना। दूसरा, व्यापार और निवेश सुविधा के स्तर में सुधार करना और क्षेत्रीय आर्थिक पुनरुत्थान को बढ़ावा देना। तीसरा, इंटरकनेक्टिविटी को मजबूत करना, क्षेत्रीय एकीकरण और विकास साकार करना और औद्योगिक श्रृंखला का लचीलापन और स्थिरता बनाए रखना। चौथा, अनाज व ऊर्जा की आपूर्ति को सुनिश्चित करने का स्तर उन्नत करना और अनवरत विकास में मदद देना। पांचवां, मानवीय आदान-प्रदान को मजबूत करके जनता के बीच संपर्क को बढ़ावा देना।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम