चीन का प्रसिद्ध बास्केटबॉल गांव थाईपान गांव

2022-11-02 11:20:16

चीन के थाईपान गांव में हर व्यक्ति को बास्केटबॉल जर्सी पहनना पसंद है। यहां छोटे बच्चों से विवाहित महिलाओं तक सभी अच्छी तरह से बास्केटबॉल खेल सकते हैं।

इस वर्ष के गर्मी के दिनों में इस गांव में एक नागरिक बास्केटबॉल मैच का आयोजन किया गया, जो पूरे इंटरनेट पर बहुत लोकप्रिय बना। वास्तव में हर वर्ष के जून में यह गांव बास्केटबॉल मैच का आयोजन करता है। यह थाईपान गांव में एक परंपरा बन गयी है। मैच के दौरान भीड़-भाड़ की वजह से बास्केटबॉल कोर्ट के चारों ओर बैठने के लिए सीट ढूँढना मुश्किल होता है। आस-पास की छतें, पहाड़ियाँ और सीढ़ियाँ, जहाँ तक लोग खड़े हो सकते हैं, यहाँ आने वाले बास्केटबॉल प्रशंसकों से भरे हुए हैं।

इस गांव में बास्केटबॉल खेलना सभी लोगों की रुचि है। भले ही कोई मैच नहीं हो, फिर भी रात को बास्केटबॉल कोर्ट बहुत चहल-पहल भरा रहता है। बच्चे, युवक और महिलाएं बास्केटबॉल कोर्ट में बड़ी खुशी के साथ खेलते हैं।

पहले बास्केटबॉल मैच केवल ग्रामीणों का अपना मनोरंजन था, लेकिन वर्तमान में इस गांव की बास्केटबॉल की परंपरा आधुनिक प्रक्रिया में शामिल की गयी। हाई-स्पीड नेटवर्क के माध्यम से यहां के बास्केटबॉल मैच का सीधा प्रसारण किया जा सकता है। ड्रोन एरियल फोटोग्राफी की नयी दृष्टि से पहाड़ में आयोजित यह बास्केटबॉल मैच पूरे इंटरनेट पर बहुत लोकप्रिय बन गया।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम