अमेरिका द्वारा कई देशों से चीन को सेमीकंडक्टर निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की अपील पर चीन की प्रतिक्रिया

2022-11-02 17:55:57

आशा है कि अन्य देश अपने दूरगामी राष्ट्रीय हितों और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के मूल हितों के आधार पर स्वतंत्र रूप से अपना सही निष्कर्ष करेंगे। अमेरिका ने जापान आदि देशों से चीन को सेमीकंडक्टर निर्यात पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया, इसकी चर्चा करते हुए चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 2 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि अमेरिका ने बार-बार निर्यात प्रतिबंध उपायों का दुरुपयोग करके चीनी कंपनियों के खिलाफ़ दुर्भावनापूर्ण नाकेबंदी और दमन किया, और अपने साथियों से चीन का आर्थिक दमन करने में भाग लेने की धमकी दी। जिससे वैश्विक औद्योगिक श्रृंखला और आपूर्ति श्रृंखला की स्थिरता को भारी नुकसान पहुंचा, मुक्त व्यापार नियमों का गंभीर उल्लंघन हुआ और विभिन्न देशों के आर्थिक विकास व जन कल्याण को बड़ी क्षति पहुंची। चीन अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ मिलकर अमेरिका की आर्थिक धमकियों और दादागिरी वाली कार्रवाई का विरोध करता है, ताकि वैश्विक आर्थिक प्रणाली व नियम और बुनियादी स्थिरता की समान रूप से रक्षा की जा सके।

(श्याओ थांग)    

रेडियो प्रोग्राम