आगामी पाँच वर्षों में चीन परमाणु ऊर्जा स्थापित क्षमता के विस्तार में तेजी लाएगा

2022-11-02 10:53:32

चीनी परमाणु संघ के अध्यक्ष वांग शोज्वून ने 1 नवंबर को कहा कि अनुमान है कि आगामी पाँच वर्षों में चीन परमाणु ऊर्जा स्थापित क्षमता के विस्तार में तेजी लाएगा। उन्होंने उसी दिन उद्घाटित 23वीं प्रशांत क्षेत्रीय परमाणु ऊर्जा महासभा में संबंधित स्थिति का परिचय दिया।

वांग शोज्वून ने कहा कि “दो-कार्बन” लक्ष्यों को निरंतर रूप से आगे बढ़ाने और ऊर्जा सुरक्षा रणनीति को गहन रूप से लागू करने के साथ साथ चीन में परमाणु ऊर्जा का विकास निरंतर, सक्रिय व सुव्यवस्थित रूप से सुरक्षा के साथ किया जाएगा। इस वर्ष चीन ने दस परमाणु ऊर्जा इकाइयों को मंजूरी दी है। अनुमान है कि आगामी पाँच वर्षों में परमाणु ऊर्जा स्थापित क्षमता के पैमाने का और विस्तार किया जाएगा। वर्ष 2035 तक चीन की परमाणु ऊर्जा कुल बिजली उत्पादन का लगभग 10 प्रतिशत हिस्सा होगी।

उन्होंने यह भी कहा है कि चीन की परमाणु ऊर्जा और परमाणु ईंधन चक्र प्रौद्योगिकियां भी अनुसंधान एवं विकास के लिये उच्च निवेश को बनाए रखना जारी रखेंगी, ताकि नयी तकनीक के नवाचार को मजबूत किया जा सके, और वैश्विक परमाणु ऊर्जा के विकास के लिये नया योगदान दिया जा सके।

गौरतलब है कि 23वीं प्रशांत क्षेत्रीय परमाणु ऊर्जा महासभा 1 नवंबर को चीन के पेइचिंग और छंगतू दो शहरों में एक साथ उद्घाटित हुई। इस बार महासभा की थीम है “परमाणु ऊर्जा में नवाचार और शून्य कार्बन का भविष्य”।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम