वैश्विक युवा विकास एक्शन योजना यानी वैश्विक युवा जलवायु सप्ताह शुरू

2022-11-01 14:53:36

31 अक्तूबर को वैश्विक युवा विकास एक्शन योजना यानी वैश्विक युवा जलवायु सप्ताह ऑनलाइन और ऑफलाइन के रूप से पेइचिंग में आयोजित हुआ। विश्व के विभिन्न स्थलों से आए 300 से ज्यादा युवा प्रतिनिधियों ने इस में हिस्सा लिया।

उस दिन विश्व युवा विकास मंच की आयोजन कमेटी और अखिल चीन युवा संघ द्वारा प्रायोजित वैश्विक युवा विकास एक्शन योजना की प्रोजेक्ट भर्ती शुरू हुई और दुनिया भर से 100 परियोजनाओं के लिए कॉल किया जाएगा।

अखिल चीन युवा संघ के उपाध्यक्ष फू चनपांग ने रस्म में आशा जताई कि यह योजना विभिन्न देशों के युवाओं को यथार्थ कार्रवाइयों से यूएन सतत विकास लक्ष्य और वैश्विक विकास पहल को आगे बढ़ाने में मदद देगी, युवाओं के बीच आदान प्रदान और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को आगे बढ़ाएगी, वैश्विक विकास में युवाओं के प्रयास को आगे बढ़ावा देगी, ताकि मानव जाति के लिए और सुन्दर भविष्य की रचना कर सके।

उधर, जलवायु का मुद्दा व्यापक युवाओं से घनिष्ट रूप से जुड़ा होता है, जो युवाओं द्वारा वैश्विक विकास में योगदान देने वाला एक अहम क्षेत्र है।

27वां यूएन जलवायु परिवर्तन सम्मेलन आयोजित होने वाला है। वैश्विक युवा जलवायु सप्ताह भी उसी दिन शुरू होगा। जलवायु के मुद्दों पर वैश्विक दायरे में सिलसिलेवार रंगीन युवा गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

रेडियो प्रोग्राम