शी चिनफिंग ने गुयेन फु ट्रोंग के साथ वार्ता की

2022-11-01 14:32:18

31 अक्तूबर को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय कमेटी के महासचिव, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने पेइचिंग के जन वृहत भवन में वियतनामी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति के महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के साथ वार्ता की। दोनों ने एकमत होकर कहा कि परंपारगत मित्रता को मजबूत करना, रणनीतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देना, राजनीतिक आपसी विश्वास को गहन करना, मतभेदों का अच्छी तरह से नियंत्रण करना, और नये युग में चीन-वियतनाम व्यापक रणनीतिक सहयोग साझेदार संबंधों को नयी मंजिल पर पहुंचाना चाहिये।

शी चिनफिंग ने गुयेन फु ट्रोंग को चीन की औपचारिक यात्रा करने का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हाल के कई वर्षों में मैंने महासचिव गुयेन फु ट्रोंग के साथ कई तरीकों से घनिष्ठ आदान-प्रदान किया। हमने चीन-वियतनाम संबंधों के विकास पर बहुत महत्वपूर्ण सहमतियां प्राप्त कीं। उन सहमतियों को व्यापक रूप से लागू किया गया है, और उल्लेखनीय उपलब्धियां भी हासिल हुई हैं।

गुयेन फु ट्रोंग ने कहा कि मैं महासचिव शी चिनफिंग का मुझे आमंत्रित करके चीन की यात्रा करने का बहुत आभारी हूं। मैं वियतनाम की पार्टी, सरकार व जनता की ओर से चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के सफल आयोजन पर हार्दिक बधाई देता हूँ, और उन्होंने शी चिनफिंग को फिर एक बार महासचिव बनने की हार्दिक बधाई भी दी।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम