जर्मन चांसलर स्कोल्ज़ 4 नवंबर से चीन के दौरे पर

2022-11-01 19:04:22

चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग के निमंत्रण पर जर्मनी के चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ 4 नवंबर से चीन की औपचारिक यात्रा करेंगे। चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लीच्येन ने 1 नवंबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष चीन और जर्मनी के बीच कूटनीतिक संबंध स्थापना की 50वीं वर्षगांठ है। दोनों देश व्यापक रणनीतिक साझेदार हैं। मौजूदा यात्रा कोरोना महामारी के फैलने के बाद से किसी यूरोपीय नेता द्वारा चीन की पहली यात्रा है, और चांसलर स्कोल्ज़ द्वारा पद संभालने के बाद से चीन की पहली यात्रा भी है।

प्रवक्ता के मुताबिक, यात्रा के दौरान चीनी और जर्मन नेता चीन-जर्मनी संबंधों, चीन-यूरोप संबंधों, अंतरराष्ट्रीय स्थितियों और वैश्विक शासन पर गहन रूप से विचार-विमर्श करेंगे। चीन और जर्मनी के बीच राजनीतिक आपसी विश्वास को और मजबूत करेंगे, द्विपक्षीय सहयोग को गहराएंगे। यह दोनों देशों के हितों से मेल खाता है। विश्वास है कि चांसलर स्कोल्ज़ की मौजूदा यात्रा नए युग में चीन और जर्मनी के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी के विकास में नई प्रेरणा शक्ति डालेगी, और वैश्विक शांति, स्थिरता और समृद्धि के लिए योगदान देगी।

(श्याओ थांग)   

रेडियो प्रोग्राम