शी चिनफिंग ने चौतरफा तौर पर ग्रामीण पुनरुत्थान पर जोर दिया

2022-10-29 15:34:04

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने हाल ही में शानक्सी प्रांत के यानान शहर और हनान प्रांत के आन्यांग शहर के निरीक्षण के दौरान कहा कि आधुनिक समाजवादी देश के निर्माण में सबसे कठिन कार्य गांवों में हैं। 20वीं सीपीसी राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना को लागू करते हुए हमें कृषि और गांव को प्राथमिकता देते हुए ग्रामीण पुनरुद्धार को चौतरफा तरीके से बढ़ाने और कृषि और गांव को आधुनिक बनाने का प्रयास करना चाहिए।

राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 से 28 अक्टूबर तक यानान और आन्यांग शहर के गांवों, स्कूलों, क्रांतिकारी शिक्षण केंद्र, ऐतिहासिक विरासत आदि का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बल दिया कि सीपीसी जनता की पार्टी है और जनता की सेवा करती है। सीपीसी का शासन करने का उद्देश्य आम लोगों की बातों का बखूबी अंजाम देना है ताकि आम लोगों का जीवन बेहतर हो सके।

उन्होंने यह भी कहा कि आज भौतिक जीवन में बड़ा सुधार हुआ है, लेकिन प्रयास की भावना को बदला नहीं जा सकता है।

आन्यांग में इन शु यानी प्राचीन शांग राजवंश की राजधानी के धरोहल स्थल का दौरा करने के दौरान शी ने बल देते हुए कहा कि चीनी राष्ट्र की श्रेष्ठ परंपरा और संस्कृति सीपीसी के नवाचार की जड़ है। हमें सांस्कृतिक विश्वास को मजबूत करना चाहिए।

(वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम