सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद शी चिनफिंग की पहली घरेलू यात्रा

2022-10-29 16:37:46

चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने 26 से 28 अक्तूबर तक शैनशी प्रांत के येनआन शहर और हनान प्रांत के आन्यांग शहर का निरीक्षण दौरा किया। यह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद शी चिनफिंग का पहला घरेलू दौरा है।

26 अक्तूबर को दोपहर बाद शी चिनफिंग येनआन शहर के आन्साई जिले के काओछ्याओ कस्बे स्थित नानको गांव पहुंचे। शी चिनफिंग ने बाग़ीचे में आकर सेब के फसलों का दृश्य और वहां पर आए भारी परिवर्तन को देखा। उन्होंने कहा कि शैनशी में आये परिवर्तन से हम चीन में आये बदलाव को देख सकते हैं।

सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में चीनी शैली के आधुनिकीकरण से चौतरफा तौर पर चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान बढ़ाने का प्रोत्साहन किया गया। शैनशी के दौरे के दौरान शी चिनफिंग ने कहा कि 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की भावना का कार्यान्वयन कर पूरी तरह ग्रामीण पुनरुत्थान बढ़ाने के साथ कृषि और ग्रामीण आधुनिकीकरण करने के लिए अथक प्रयास करना चाहिए।

नानको गांव से रवाना होने के बाद शी चिनफिंग येनआन मिडिल स्कूल का चाओयुआन कैंपस पहुंचे। येनआन मिडिल स्कूल सीपीसी द्वारा स्थापित पहला मिडिल स्कूल है। कक्षा में शी चिनफिंग ने छात्रों और अध्यापकों के साथ बातचीत की और छात्रों से अच्छे से पढ़ाई कर समाजवादी निर्माता बनने का प्रोत्साहन किया।

28 अक्तूबर को सुबह शी चिनफिंग हनान प्रांत के आन्यांग शहर के लिनचो स्थित होंगछीछू पहुंचे। होंगछीछू चीन में मशहूर देशभक्ति शिक्षा आधार है। 60 वाले दशक में लिनचो के 1 लाख लोगों ने 10 सालों में पहाड़ों में 211 सुरंग खोदे और 152 जलसेतुओं का निर्माण किया। इससे 5 लाख से अधिक लोगों के पानी पीने की समस्या दूर हो गई।

होंगछीछू में शी चिनफिंग ने कहा कि हमें नागरिकों, विशेषकर युवाओं को बताना चाहिए कि समाजवाद के निर्माण में कठिन प्रयास करने की जरूरत है। नए युग में ऐसे में करना भी चाहिए।

शी चिनफिंग की यात्रा का अंतिम पड़ाव आन्यांग के पश्चिमोत्तर इलाके स्थित यिनशू अवशेष है। शी चिनफिंग ने कहा कि चीन की उत्कृष्ट पारंपरिक संस्कृति हमारा मूल है। हमें सांस्कृतिक आत्म-विश्वास मजबूत करना चाहिए।

शी चिनफिंग की यात्रा से यह संदेश स्पष्ट रूप से दिया गया है कि आधुनिकीकरण की उपलब्धियों को निष्पक्षता से सभी नागरिकों तक पहुंचाया जाएगा, देशभक्ति भावना का प्रचार किया जाएगा और श्रेष्ठ परंपरागत संस्कृति का विकास किया जाएगा, ताकि चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान करने की मानसिक शक्ति बढ़ सके।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम