पिछले 7 सालों में एआईआईबी ने 85 अरब डॉलर से अधिक जुटाए हैं

2022-10-27 15:19:19

एशियाई बुनियादी ढांचा निवेश बैंक (एआईआईबी) की सातवीं परिषद का वार्षिक सम्मेलन 26 अक्तूबर को वीडियो के माध्यम से आयोजित हुआ। इस वर्ष के वार्षिक सम्मेलन का विषय " कनेक्टेड वर्ल्ड के लिए सस्टेनेबल इंफ्रास्ट्रक्चर" है, जिसमें मुख्य रूप से आर्थिक सुधार और विकास को बढ़ावा देने और सीमा पार संपर्क को मजबूत करने में बुनियादी ढांचे के निर्माण की महत्वपूर्ण भूमिका पर गहन रूप से चर्चा की गई। 

एआईआईबी निदेशक और बोर्ड अध्यक्ष चिन लीछ्वुन ने कहा कि अपने संचालन के बाद पिछले 7 सालों में एआईआईबी ने विभिन्न प्रकार की 85 अरब डॉलर की पूंजी जुटायी हैं। भविष्य में आआईआईबी क्षेत्रीय सहयोग और आपसी संपर्क को मजबूत करेगा और सदस्य देशों को हरित विकास की प्राप्ति के लिए मदद देगा।

बता दें कि आआईआईबी चीन द्वारा प्रस्तावित और 21वीं सदी में स्थापित एक नए प्रकार का अंतरराष्ट्रीय बहुपक्षीय संस्थान है। इसे जनवरी 2016 में परिचालन में लाया गया था। 26 अक्तूबर को आयोजित वार्षिक सम्मेलन में चिन लीछ्वुन ने कहा कि पिछले 7 सालों में आआईआईबी ने अंतरराष्ट्रीय और उच्च-मानक संचालन पर डटे रहते हुए लगातार बहुपक्षवाद का अभ्यास किया, और व्यवसाय विकास तथा संस्थागत निर्माण में स्थिर और तेजी से विकास हासिल किया है।

उन्होंने बताया कि इस वर्ष एआईआईबी ने संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी अबू धाबी में अपना पहला विदेशी कार्यालय बनाना शुरू किया, ताकि एआईआईबी को मध्य पूर्व, मध्य एशिया, अफ्रीका, लाटिन अमेरिका आदि क्षेत्रों में अपने निवेश कारोबार का विस्तार जारी रखने में मदद मिल सके। 

चिन लीछ्वुन के मुताबिक, वर्तमान में एआईआईबी छह महाद्वीपों के 57 संस्थापक सदस्यों से बढ़कर 105 सदस्यों तक पहुंच गया है, कुल मिलाकर 191 परियोजनाओं को मंजूरी दी है, निजी क्षेत्र सहित विभिन्न प्रकार के 85 अरब डॉलर से अधिक पूंजी जुटायी गयीं, जिनसे 33 एशियाई क्षेत्रीय और गैर-क्षेत्रीय सदस्यों को लाभ मिला है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम