चीन अन्य देशों के मॉडल आयात नहीं करता और न ही चीनी मॉडल निर्यात करता है

2022-10-25 13:19:16

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की केंद्रीय समिति ने 24 अक्तूबर को पेइचिंग में संवाददाता सम्मेलन आयोजित कर सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट का परिचय दिया।

यह पूछे जाने पर कि क्या चीन अपने विकास मॉडल को बाहरी दुनिया में निर्यात करने का इरादा रखता है? इसका जवाब देते हुए सीपीसी केंद्रीय समिति के प्रचार विभाग के उप प्रधान सुन येली ने कहा कि चीन अन्य देशों के मॉडल आयात नहीं करता है और न ही चीनी मॉडल निर्यात करता है। चीन दूसरे देशों से अपने तौर-तरीकों की नकल करने को नहीं कहेगा। यदि अंतर्राष्ट्रीय समुदाय चीन के अनुभव और प्रथाओं के बारे में जानने और सीखने के लिए तैयार है, तो चीन अपना दिल खोलकर इसे निष्पक्ष रूप से पेश करेगा, और साथ ही अन्य देशों के अनुभव को ईमानदारी से समझेगा, अध्ययन करेगा और सीखेगा।

उन्होंने कहा कि हर एक देश के स्वतंत्र रूप से अपनी राष्ट्रीय परिस्थितियों के अनुकूल आधुनिकीकरण का मार्ग तलाशने के प्रयास का सम्मान किया जाना चाहिए। चीन के आधुनिकीकरण में न केवल अन्य देशों के आधुनिकीकरण की समान विशेषताएं हैं, बल्कि इसकी अपनी राष्ट्रीय परिस्थितियों के आधार पर चीनी विशेषताएं भी हैं।


बता दें कि सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की रिपोर्ट में विभिन्न पहलुओं से उच्च स्तरीय खुलेपन को बढ़ावा देने के लिए चीन की दिशा और लक्ष्यों को सामने रखा गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि घरेलू चक्र की प्रधानता, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोहरे चक्र के पारस्परिक संवर्धन वाले नए विकास पैटर्न के निर्माण में तेजी लाना आवश्यक है। चीन नए विकास से दुनिया को लगातार नए अवसर प्रदान करेगा, खुली विश्व अर्थव्यवस्था के निर्माण को बढ़ावा देता रहेगा और सभी देशों के लोगों को बेहतर लाभ पहुंचाता रहेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम