20वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी का पहला पूर्णाधिवेशन आयोजित

2022-10-23 14:59:13

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं केंद्रीय समिति का पहला पूर्णाधिवेशन 23 अक्टूबर को चीन की राजधानी पेइचिंग में आयोजित हुआ, जिसमें केंद्रीय समिति के 203 सदस्यों और 168 वैकल्पिक सदस्यों ने भाग लिया। इसके अलावा, केंद्रीय अनुशासन एवं निगरानी आयोग के सदस्य भी शामिल हुए।

 

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव शी चिनफिंग ने इस पूर्ण सत्र की अध्यक्षता की और सीपीसी केंद्रीय समिति के महासचिव चुने जाने के बाद एक महत्वपूर्ण भाषण दिया।

 

इस पूर्ण अधिवेशन में केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो के सदस्य, केंद्रीय समिति के पोलित ब्यूरो की स्थायी समिति के सदस्य और केंद्रीय समिति के महासचिव चुने गए। केन्द्रीय समिति की स्थायी समिति के नामांकन के अनुसार केन्द्रीय समिति के सचिवालय के सदस्यों को पारित किया गया और केंद्रीय सैन्य आयोग के सदस्यों को मंजूरी दी गई।

 

इसके अलावा, 20वें केंद्रीय अनुशासन और निगरानी आयोग के पहले पूर्ण सत्र में चुनाव से चयनित सचिवों, उप-सचिवों और स्थायी समिति के सदस्यों की सूची की पुष्टि की गई।

(वेइतुंग)  

रेडियो प्रोग्राम