यांग निंग: मैं म्याओ जाति के खुशहाल जीवन के लिये कोशिश करूंगी

2022-10-22 17:29:36

16 अक्तूबर को चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस की प्रतिनिधि यांग निंग ने पेइचिंग के जन वृहत भवन में इन्टरव्यू दिया। वे दक्षिण चीन के क्वांगशी च्वांग स्वायत्त प्रदेश की रोनश्वेए म्याओ जाति स्वायत्त काऊंटी के च्यांगमन गांव की सीपीसी कमेटी की सचिव हैं।

वर्ष 2010 में यांग निंग स्नातक होने के बाद अपने जन्मस्थान वापस लौटी। उस समय यह गांव पहाड़ में स्थित एक गरीब गांव था। स्थानीय लोगों का जीवन बहुत कठोर था। गांव में वापस लौटकर यांग निंग का प्रथम कर्तव्य गरीबी उन्मूलन था। शुरू में उन्होंने ग्रामीण लोगों का नेतृत्व करके बांस बेचा और काली मिर्च लगायी, लेकिन विफल रही।

फिर वर्ष 2017 में उन्होंने अपने पहाड़ी क्षेत्र की विशेषता पर ध्यान देकर पहाड़ी धान उगाने की योजना बनायी। बैंगनी और काले सुगंधित धान स्वाद में मीठे और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। इस प्रकार का धान आम तौर पर समुद्र तल से 700 मीटर से ऊपर के अल्पाइन पर्वतीय क्षेत्रों में उगता है, और मिट्टी की गुणवत्ता, जल स्रोत, सूर्य के प्रकाश के संपर्क और अन्य स्थितियों पर इसकी उच्च आवश्यकताएं होती हैं।

यांग निंग ने अपनी शादी के लिये तैयार कमरे को बेचकर 3 लाख से अधिक युआन से धान के बीज खरीदकर गांव के गरीब लोगों को दिये। उसी साल धान की फसल मिली। वर्ष 2020 में च्यांगमन गांव में वार्षिक प्रति व्यक्ति शुद्ध आय 8,000 युआन से अधिक पहुंची, और गरीबी दूर हुई।

चंद्रिमा

रेडियो प्रोग्राम