चीनी परम्परागत औषधियां 196 देशों और क्षेत्रों में प्रवेश कर चुकी हैं

2022-10-22 17:18:08

22 अक्तूबर को विश्व पारंपरिक चिकित्सा दिवस है। चीन में पारंपरिक चीनी चिकित्सा के राज्य प्रशासन से मिली जानकारी के मुताबिक सीपीसी की 18वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के बाद चीनी परम्परागत औषधियां 196 देशों और क्षेत्रों में प्रवेश कर चुकी हैं।

हाल में चीन ने 40 से अधिक विदेशी सरकार, क्षेत्रीय प्रबंध संस्थानों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के साथ विशेष चीनी पारंपरिक औषधियों के सहयोग समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं, 30 उच्च गुणवत्ता वाले विदेशी केंद्रों और 75 अंतर्राष्ट्रीय सहयोग केंद्रों की स्थापना की, और 31 राष्ट्रीय पारंपरिक चीनी औषधियों की सेवा के निर्यात केंद्रों के निर्माण को पूरा किया है। चीनी पारंपरिक औषधियों को 16 स्वतंत्र व्यापार समझौतों में शामिल किया गया है।

बीते दस वर्षों में चीन सरकार ने पारंपरिक औषधियों के वैज्ञानिक नवाचार का बड़ा समर्थन किया। परम्परागत चिकित्सा और आधुनिक विज्ञान व तकनीक दिन ब दिन घनिष्ट रूप से जुड़ रही है। चीनी पारंपरिक औषधियों के विकास में नये मौके नजर आये हैं। साथ ही चीन में पारंपरिक औषधियों की सेवा क्षमता में भी निरंतर सुधार आया है, संबंधित सुयोग्य व्यक्तियों के पैमाने का निरंतर विस्तार किया गया है। चीन की विभिन्न चिकित्सा संस्थाओं में पारंपरिक चीनी औषधियों के चिकित्सकों की संख्या दोगुनी हो गयी है।

रेडियो प्रोग्राम