समानता, खुलेपन और सहयोग के वैश्विक साझेदारी संबंध

2022-10-21 16:27:46

चीन में एक कहावत है, सूप इसलिए स्वादिष्ट होता है क्योंकि उसमें सारे मसाले मिले हुए होते हैं। चीन के सर्वोच्च नेता शी चिनफिंग ने इस वाक्य के हवाले से खुलेपन और समावेश के सिद्धांत से नये ढंग वाले अंतर्राष्ट्रीय संबंधों की रचना करने के विचार का व्याख्यान किया। उनके विचार में विभिन्न सभ्यताओं के बीच श्रेष्ठता और बुराई नहीं है, केवल क्षेत्रीय भिन्नता है। सभ्यताओं के बीच भिन्नताओं को विश्व मुठभेड़ की जड़ नहीं बनना चाहिए, जबकि मानव सभ्यता की प्रगति की प्रेरणा शक्ति बनना चाहिए।

हाल में चीन में आयोजित सीपीसी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस में शी चिनफिंग ने फिर एक बार अपील की कि हमें विश्व की सभ्यताओं की विविधताओं का सम्मान करना चाहिए और मिलकर वैश्विक चुनौतियों का निपटारा करना चाहिए। चीनी लोग दुनिया के लोगों के साथ मानव जाति के लिए और सुन्दर भविष्य की रचना करने को तैयार हैं।

निर्माणाधीन जर्काता-बांडुंग हाई-स्पीड रेलवे में चीनी तकनीक का इस्तेमाल हुआ है, जो दक्षिण पूर्वी एशिया में पहला हाई-स्पीड रेलवे है। विकास शांति और सुरक्षा से अलग नहीं रहता है। शी चिनफिंग द्वारा पेश की गयी वैश्विक सुरक्षा पहल को अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का व्यापक स्वागत मिला है। चीन ने अंतर्राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा सहयोग पहल और वैश्विक डेटा सुरक्षा पहल भी पेश की, पेरिस समझौते को आगे बढ़ाया। चीन ने 120 से अधिक देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों को 2.2 अरब से ज्यादा वैक्सीन की खुराकें दीं और खाद्य समस्या, जलवायु परिवर्तन, कोविड-19 महामारी आदि वैश्विक चुनौतियों का निपटारा करने के लिए योगदान दिया। 

चीन यथार्थ कार्रवाइयों से मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना को आगे बढ़ाता है, ताकि वैश्विक प्रशासन और न्याय उचित दिशा में बढ़ सके। 

रेडियो प्रोग्राम