वैश्विक सुरक्षा पहल से कूटनीति में चीन का कर्तव्य प्रतिबिंबित हुआ

2022-10-19 18:37:48

वैश्विक विकास पहल चीन द्वारा वैश्विक प्रशासन की कमी को दूर करने, वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए प्रदान किया गया चीनी प्रस्ताव है, जिससे नये युग में चीन की कूटनीति में कर्तव्य प्रतिबिंबित हुआ है। यह बात चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 19 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में कही।

वांग वनपिन ने कहा कि गत एक वर्ष में चीन और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के उभय प्रयास में वैश्विक विकास पहल का कार्यान्वयन किया गया। अब दुनिया के 100 से अधिक देशों और कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों ने इस पहल का समर्थन किया है। 60 से अधिक देशों ने वैश्विक विकास पहल के मैत्री दल में हिस्सा लिया। वैश्विक विकास पहल चीन और आसियान, मध्य एशिया, अफ्रीका, लैटिन अमेरिका और प्रशांत द्वीप देशों के बीच सहयोग के दस्तावेजों में शामिल की गयी है। 

वांग ने जोर देते हुए कहा कि भविष्य में चीन खुद के विकास को मानव विकास में शामिल कर वैश्विक विकास का योगदानकर्ता और पथ-प्रदर्शक बनेगा और इस अनिश्चित दुनिया में स्थिरता और सकारात्मक ऊर्जा डालेगा।

रेडियो प्रोग्राम