मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना की विचारधारा युग प्रवृत्ति का नेतृत्व करने वाला झंडा है

2022-10-18 19:12:06

चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वनपिन ने 18 अक्तूबर को एक नियमित संवाददाता सम्मेलन में हालिया दुनिया के लिए मानव साझे भाग्य वाले समुदाय के अर्थ पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महामारी के झटके और आर्थिक मंदी के दौर में मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना की विचारधारा छोटे सर्कस ग्रुप माने वाली राजनीतिक शक्तियों को कड़ा जवाब है, जो बहुत मूल्यवान है। वह मानव जाति के विकास और प्रगति के लिए आगे बढ़ाने की दिशा निर्धारित करता है।

चीन मानव साझे भाग्य वाले समुदाय की रचना करने का प्रवर्तक है। चीन दुनिया में एकमात्र ऐसा देश है जो शांतिपूर्ण विकास के रास्ते पर कायम रहने को अपने संविधान में लिखता है। गत वर्ष चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने क्रमशः वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा पहल पेश की और इस विचारधारा के विषय को प्रचुर किया।

संवाददाता सम्मेलन में चीनी प्रवक्ता वांग वनपिन ने यह भी कहा कि बेल्ट एंड रोड पहल की प्रस्तुति के बीते 9 वर्षों में वैश्विक दायरे में बड़ी प्रतिक्रिया मिली है। कुछ ने कहा कि चीन भू-राजनीति के मद्देनजर इस पहल को आगे बढ़ा रहा है। इसकी चर्चा में वांग वनपिन ने कहा कि बेल्ट एंड रोड एक छोटा बंद सर्कल नहीं है, जबकि खुलेपन और समावेश का एक बड़ा मंच है। चीन सभी लोगों के बेल्ट एंड रोड के सहनिर्माण में शामिल होने का स्वागत करता है, साथ ही चीन इसे संबंधित देशों की बुनियादी संरचनाओं की निर्माण पहल को जोड़ना चाहता है और दुनिया के लिए और ज्यादा श्रेष्ठ सार्वजनिक उत्पाद प्रदान करने को तैयार है।

वांग वनपिन ने कहा कि महामारी के झटके में बेल्ट एंड रोड का सहयोग कभी बंद नहीं होता है, जबकि इसकी मजबूती लचीलापन और जीवन शक्ति दिखती है। बीते 9 वर्षों की कार्रवाइयों से साबित हुआ है कि बेल्ट एंड रोड के सहनिर्माण ने विश्व आर्थिक विकास के लिए नये रास्ते की तैयारी की और विभिन्न देशों के जन-जीवन के कल्याण को प्रगाढ़ करने के लिए नया योगदान दिया है। 

रेडियो प्रोग्राम