आने वाले समय में सीपीसी की शासन रणनीति

2022-10-17 12:48:04

चीन की सत्तारुढ़ पार्टी चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीसी) की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 16 अक्तूबर को पेइचिंग में उद्घाटित हुई। शी चिनफिंग ने सीपीसी की 19वीं केंद्रीय कमेटी की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने आर्थिक विकास, ग्रामीण पुनरुत्थान, खुलेपन, शिक्षा व चिकित्सा, पारिस्थितिकी व पर्यावरण संरक्षण और एक देश दो व्यवस्थाओं की नीति आदि विषयों पर आने वाले समय में सीपीसी की शासन रणनीति पर प्रकाश डाला।

आर्थिक विकास के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि आधुनिक व्यावसायिक व्यवस्था के निर्माण में असली अर्थव्यवस्था पर जोर दिया जाना चाहिए। नए औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के साथ निर्माण, गुणवत्ता, अंतरिक्ष, परिवहन, इंटरनेट और डिजिटल में मजबूत देश बनाना चाहिए।

ग्रामीण पुनरुत्थान के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि गरीबी उन्मूलन की उपलब्धि को मजबूत कर मजबूत कृषि देश बनाने में तेजी लानी चाहिए। अनाज सुरक्षा का आधार मजबूत कर कृषि योग्य भूमि के क्षेत्रफल 12 करोड़ हेक्टेयर तक बनाए रखना चाहिए।

खुलेपन के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि उच्च स्तरीय खुलेपन बढ़ाते हुए मजबूत व्यापारिक देश बनाने में तेजी लानी चाहिए। बेल्ट एंड रोड का उच्च गुणवत्ता वाला विकास बढ़ाने के साथ विविध और स्थिर अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक ढांचे और वाणिज्यिक संबंधों की रक्षा करनी चाहिए।

शिक्षा और चिकित्सा के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि नागरिकों के लिए संतुष्ट शिक्षा का विकास करना चाहिए। उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा व्यवस्था के निर्माण के साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विकास करना चाहिए और समान शिक्षा को बढ़ावा देना चाहिए। स्वास्थ्य चीन के निर्माण के दौरान लोगों के स्वास्थ्य की गारंटी को प्राथमिकता देनी चाहिए। समर्थन नीति अपनाने से बुजुर्गीकरण के मुकाबले राष्ट्रीय रणनीति का कार्यान्वयन करना चाहिए।

पारिस्थितिक सभ्यता के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि शिखर कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन और कार्बन न्यूट्रैलिटी के साथ ऊर्जा क्रांति बढ़ानी चाहिए। कोयले का स्वच्छ और कुशल उपयोग मजबूत कर नई ऊर्जा व्यवस्था का निर्माण तेज करना चाहिए। इसके साथ जलवायु परिवर्तन के मुकाबले में वैश्विक शासन में सक्रिय भाग लेना चाहिए।

एक देश दो व्यवस्थाओं की नीति के बारे में रिपोर्ट में कहा गया है कि यह नीति चीनी विशेषता वाले समाजवाद की महान पहल है, जो चीन में वापस आने के बाद हांगकांग और मकाओ की दीर्घकालीन समृद्धि व स्थिरता बनाए रखने की सर्वश्रेष्ठ प्रणाली है। इसे लंबे समय तक कायम रखनी चाहिए। देश के विकास में शामिल करने के लिए हांगकांग और मकाओ का समर्थन करना चाहिए, ताकि चीनी राष्ट्र के महान पुनरुत्थान में सक्रिय भूमिका निभाई जा सके।

रिपोर्ट में कहा गया है कि थाईवान मामला चीन का मामला है, जिसका निर्णय चीनी लोग खुद करेंगे। चीन शांतिपूर्ण एकीकरण के लिए भरसक प्रयास करता है, लेकिन बल-प्रयोग न त्यागने का वायदा करता है। बाहरी शक्ति के हस्तक्षेप और थाईवान की स्वाधीनता के पक्षकारों के विरोध में सभी जरुरी कदम सुरक्षित रखे जाएंगे। चीन की पूर्ण रूप से एकीकृत अवश्य ही साकार होगी।

(ललिता)

रेडियो प्रोग्राम