चीन मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में संलग्न रहेगा

2022-10-17 10:24:28

चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 16 अक्तूबर को पेइचिंग में उद्घाटित हुई। शी चिनफिंग ने 19वीं सीपीसी केंद्रीय कमेटी की ओर कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत करते समय कहा कि चीन हमेशा विश्व शांति की सुरक्षा करने और समान विकास बढ़ाने की कूटनीति पर कायम रहकर मानवता के साझे भविष्य वाले समुदाय के निर्माण में संलग्न रहेगा और विश्व के विभिन्न देशों से शांति, विकास, निष्पक्षता, न्याय, लोकतंत्र और मुक्ति समग्र मानव के समान मूल्यों का प्रसार करने की अपील की।

शी ने कहा कि वर्तमान में एक तरफ शांति, विकास, सहयोग तथा साझी जीत वाली ऐतिहासिक धारा अपरिहार्य है। दूसरी तरफ, प्रभुत्ववाद, उद्दंड और धौंस जमाने की कार्रवाइयों से बड़ा नुकसान पहुंचता है।

शी ने दोहराया कि चीन स्वतंत्र और शांतिपूर्ण राजनयिक नीति पर कायम रहता है। चीन किसी भी तरह के प्रभुत्ववाद, बल-राजनीति, शीतयुद्ध विचार, दूसरे देशों के मामलों में हस्तक्षेप और दोहरे मापदंड का विरोध करता है। चीन कभी भी आधिपत्य नहीं जमाएगा और विस्तार भी नहीं करेगा।

उन्होंने कहा कि चीन ने वैश्विक विकास पहल और वैश्विक सुरक्षा पहल प्रस्तुत की है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के साथ उनको लागू करने को तैयार है ताकि एक साथ विभिन्न वैश्विक चुनौतियों का सामान किया जाए। (वेइतुंग)

रेडियो प्रोग्राम