आर्थिक विकास का फोकस वास्तविक अर्थव्यवस्था पर कायम रहे- शी चिनफिंग

2022-10-16 16:15:00


चीनी कम्युनिस्ट पार्टी की 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस 16 अक्तूबर को पेइचिंग में उद्घाटित हुई। शी चिनफिंग ने सीपीसी 19वीं केंद्रीय समिति का प्रतिनिधित्व कर 20वीं राष्ट्रीय कांग्रेस के समक्ष रिपोर्ट पेश की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि चीन एक उच्च स्तरीय समाजवादी बाजार अर्थव्यवस्था का निर्माण करने के साथ-साथ बुनियादी समाजवादी अर्थव्यवस्था का पालन करेगा और उसमें सुधार करेगा। चीन सार्वजनिक स्वामित्व वाली अर्थव्यवस्था को दृढ़ता से समेकित और विकसित करेगा। साथ ही गैर-सार्वजनिक अर्थव्यवस्था के विकास को प्रोत्साहन, समर्थन और मार्गदर्शन दिया जाएगा। और संसाधन के क्षेत्र में बाजार अर्थव्यवस्था की निर्णायक भूमिका पूरी तरह से निभायी जाएगी।  

शी चिनफिंग ने ज़ोर देते हुए कहा कि चीन आधुनिक औद्योगिक प्रणाली बनाएगा, अपने आर्थिक विकास के फोकस से वास्तविक अर्थव्यवस्था पर कायम रहेगा, नये औद्योगीकरण को बढ़ावा देने के साथ-साथ मैन्युफैक्चरिंग, गुणवत्ता, अंतरिक्ष, यातायात, नेटवर्क, डिजिटल आदि क्षेत्रों में शक्तिशाली देश का निर्माण करेगा। इसके अलावा चीन व्यापक रूप से ग्रामीण पुनरुद्धार को बढ़ावा देगा, कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास को प्राथमिकता देगा। ताकि गरीबी उन्मूलन की उपलब्धियों को समेकित और विस्तारित किया जा सके।

शी चिनफिंग ने आगे कहा कि चीन बाहरी दुनिया के लिये उच्च स्तरीय खुलेपन की नीति का पालन करेगा। चीन स्थिर रूप से नियमों, विनियमों, प्रबंधन और मानकों जैसी प्रणालियों में खुलेपन की नीतियों को लागू करना जारी रखेगा। ताकि तेज़ी से व्यापार क्षेत्र में एक शक्तिशाली देश बनाया जा सके। साथ ही चीन बेल्ट एंड रोडके संयुक्त निर्माण के उच्च गुणवत्ता विकास को बढ़ावा देगा, और विविध एवं स्थिर अंतर्राष्ट्रीय आर्थिक ढांचे तथा आर्थिक व व्यापारिक संबंध बनाए रखे जा सकें।

 (रमेश शर्मा)    

रेडियो प्रोग्राम