मानव जाति और प्रकृति के सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व के साथ विकास की खोज करेगा चीन

2022-10-16 17:21:02

सीपीसी की 20वीं कांग्रेस 16 अक्तूबर को पेइचिंग जन वृहद भवन में उद्घाटित हुई। शी चिनफिंग ने सीपीसी की 19वीं केंद्रीय कमेटी की ओर से रिपोर्ट पेश करते हुए कहा कि प्रकृति का सम्मान कर प्रकृति की रक्षा करना समाजवादी आधुनिक देश के निर्माण की अंदरूनी मांग है। हमें“स्वच्छ जल और हरे-भरे पहाड़ अमूल्य संपत्ति हैं”वैज्ञानिक शोध पर कायम रहकर मानव जाति और प्रकृति के सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व के साथ विकास की खोज करनी चाहिए।


शी ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि प्रकृति मानव जाति के अस्तित्व और विकास की बुनियादी शर्त है। चीनी स्टाइल वाला आधुनिकीकरण  एक अहम विशेष मानव जाति और प्रकृति का सामंजस्यपूर्ण सहअस्तित्व है। रिपोर्ट में हरित विकास के सिलसिलेवार कदम पेश किये गये। भविष्य में चीन विकास के तरीके का बंदोबस्त कर किफायत वाली रणनीति लागू करेगा, हरित और कम कार्बन उद्योग का विकास करेगा, हरित उपभोग करने को प्रेरित करेगा और कम कार्बन वाले उत्पादन और जीवन तरीकों की स्थापना करेगा। चीन ऊर्जा क्रांति को गहन रूप से आगे बढ़ाएगा, ऊर्जा के स्वच्छ प्रयोग को मजबूत करेगा, नयी ऊर्जा व्यवस्था का निर्माण करेगा और सक्रिय रूप से जलवायु परिवर्तन के वैश्विक प्रशासन में भाग लेगा।

इधर के दस वर्षों में चीन दुनिया का सबसे बड़ा वनीकरण क्षेत्र वाला देश बन गया है। दुनिया में बढ़े हुए वन क्षेत्र का 25 फीसदी हिस्सा चीन में है।

रेडियो प्रोग्राम