चीन में कृषि विकास आधारभूत संरचना कोष के 245.9 अरब युआन का निवेश पूरा

2022-10-13 17:26:44

चीनी कृषि विकास बैंक से 13 अक्तूबर को मिली खबर के अनुसार, बैंक ने कृषि विकास आधारभूत संरचना कोष के 245.9 अरब युआन का निवेश पूरा किया। इस राशि ने बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में 1677 परियोजनाओं का समर्थन किया, जिसमें लगभग 30 खरब युआन का कुल निवेश शामिल है।

कृषि विकास बैंक के मुताबिक, अब तक मंजूरी प्राप्त उन परियोजनाओं की संख्या, जो ऋण प्रक्रिया में हैं और ऋण वित्तपोषण के इरादे तक पहुँच चुके हैं, 600 से अधिक है, और कुल राशि 5 खरब युआन से अधिक है।

बता दें कि कृषि विकास आधारभूत संरचना कोष की स्थापना इस वर्ष 20 जुलाई को हुई। राशि का उपयोग राष्ट्रीय स्तर पर परिभाषित नगरपालिका और औद्योगिक पार्क बुनियादी ढांचे, परिवहन अवसंरचना, कृषि और ग्रामीण अवसंरचना, ऊर्जा अवसंरचना, शहरी और ग्रामीण कोल्ड चेन और प्रमुख रसद अवसंरचना, सामाजिक उपक्रम, किफायती आवास परियोजनाएं, और नई अवसंरचना आदि 8 क्षेत्रों में किया जाता है।   

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम