वैश्विक विकास पहल क्या भूमिका अदा करती है?

2022-10-13 15:12:18

2 जून, 2018 को तत्कालीन लाओस के राष्ट्राध्यक्ष बौंग्नांग वोराचिथ ने पेइचिंग की यात्रा के बाद गरीबी उन्मूलन के अनुभवों से सीखने के लिए मध्य चीन के हूनान प्रांत के शिबातोंग गांव का निरीक्षण दौरा किया। चीन के अनुभव को लेकर इधर के वर्षों में लाओस ने उद्योगों के पैमाने का विस्तार किया और बहुत ज्यादा लोगों को गरीबी से छुटकारा पाने में मदद की। लाओस के किसान खामछान दो बार चीन में आकर गरीबी उन्मूलन के अनुभव सिखे। वापस लौटने के बाद उन्होंने अपने गांव में मवेशी पालने, मक्का उगाने और कपड़ा बुनने वाले समूहों को गठित किया और स्थानीय किसानों को समृद्ध जीवन बिताने की सहायता की।


लम्बे अरसे से चीन ने कई विकासमान देशों के बुनियादी संरचनाओं का निर्माण करने, तकनीक सहयोग करने, जन-जीवन के सुधार को आगे बढ़ाने में सहायता दी। इस जून में आयोजित वैश्विक विकास की उच्च स्तरीय संवाद में चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने वैश्विक विकास पहल का कार्यान्वयन के लिए चीन के अहम कदमों की घोषणा की कि चीन वैश्विक गरीबी उन्मूलन सहयोग को गहरा करेगा, वैश्विक विकास संवर्धन केंद्र की स्थापना करेगा, वैश्विक विकास ज्ञान नेटवर्क का निर्माण करेगा।


वैश्विक विकास उच्च स्तरीय संवाद में 32 उपलब्धियों की सूची जारी हुई, जिसमें वैश्विक गरीबी उन्मूलन और विकास साझेदारी संघ की स्थापना करना, अनाज के उत्पादन को आगे बढ़ाने की गतिविधि करना, अंतर्राष्ट्रीय टीका नवाचार, अनुसंधान और विकास संघ की स्थापना, वैश्विक स्वच्छ ऊर्जा सहयोग साझेदारी संबंधों की स्थापना को आगे बढ़ाना, वैश्विक वन्य सतत प्रबंध नेटवर्क की स्थापना करना, वैश्विक पेशेवर तकनीक शिक्षा विकास सम्मेलन का आयोजन करना, वैश्विक विकास पहल का डिजिटल सहयोग मंच तैयार करना और विकासमान देशों के 1 लाख लोगों को प्रशिक्षण के मौके देना आदि शामिल हैं।


चीन हमेशा वैश्विक विकास के सामने आयी समस्याओं और चुनौतियों पर ध्यान देता रहा है। अंतर्राष्ट्रीय थिंक टैंक द इंटरनेशनल शिलर इंस्टिट्यूट के विशेषज्ञ रिचर्ड ब्लेक ने कहा कि हाल में युद्ध, अकाल और पश्चिमी आर्थिक शक्ति से पैदा हुई आपदा कई क्षेत्रों में देखने को मिली है। उनके विचार में चीन ने यथार्थ कार्रवाइयों से एक नये रास्ते की खोज की है।

रेडियो प्रोग्राम