2022 वैश्विक नवाचार सूचकांक में चीन 11वें स्थान पर पहुंचा

2022-10-10 10:36:26

चीन राज्य बौद्धिक संपदा कार्यालय से मिली खबर के मुताबिक 2012 से 2021 तक इस कार्यालय ने कुल 39.53 लाख आविष्कार पेटेंट अधिकृत किए और 3.56 करोड़ ट्रेडमार्क पंजीकृत किए, जिसकी वार्षिक वृद्धि दर अलग-अलग तौर पर 13.8 प्रतिशत और 25.5 प्रतिशत रही। इस साल के सितंबर माह तक चीन में 40.81 लाख वैध आविष्कार पेटेंट और 4.15 करोड़ वैध ट्रेडमार्क पंजीकृत हुए हैं। विश्व बौद्धिक संपदा संगठन द्वारा हाल में जारी वैश्विक नवाचार सूचकांक रिपोर्ट में चीन की रैंकिंग 2012 के 34वें स्थान से बढ़कर 2022 के 11वें स्थान तक पहुंच गयी है, जिसमें क्रमशः10 वर्षों में स्थिर इजाफा हुआ है।

रेडियो प्रोग्राम