चीन और पाकिस्तान के लोगों के बीच दोस्ती दोनों देशों की संयुक्त मूल्यवान संपत्ति बन गई

2022-10-09 18:41:13

चीनी विदेश मंत्रालय का नियमित संवाददाता सम्मेलन 9 अक्तूबर को दोपहर बाद पेइचिंग में आयोजित हुआ, जिसमें पाकिस्तान में आई बाढ़ और चीन द्वारा दी गई सहायता के बारे में सवाल पूछा गया।

चीनी प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि पाकिस्तान में बाढ़ आने के बाद चीन ने प्रथम समय पर प्रतिक्रिया दी, चीनी नेता ने पाकिस्तान के नेता को तार भेजकर संवेदना व्यक्त की। चीन सरकार और चीनी जनता आपदा से ग्रस्त पाकिस्तानी दोस्तों के प्रति चिंतित हैं।

प्रवक्ता ने कहा कि तथ्यों से एक बार फिर जाहिर हुआ है कि चीन और पाकिस्तान सच्चे दोस्त और अच्छे भाई हैं जो सुख-दुख के साथी भी हैं। चीन और पाकिस्तान के लोगों के बीच दोस्ती अंतरराष्ट्रीय स्थिति में बदलाव तथा समय की कसौटी पर खरी उतरी है, और दोनों पक्षों द्वारा साझा की जाने वाली एक मूल्यवान संपत्ति बन गई है। वर्तमान में चीन और पाकिस्तान आपदा राहत सामग्री के कार्यान्वयन और आपदा के बाद के विभिन्न पुनर्निर्माण कार्यों पर घनिष्ठ संपर्क बनाए हुए हैं। हमें पक्का विश्वास है कि पाकिस्तान के लोग शीघ्र ही बाढ़ आपदा को दूर करेंगे और चीन और पाकिस्तान के बीच भाईचारा और मजबूत होगा।

(श्याओ थांग)  

रेडियो प्रोग्राम