चीन किसी भी बहाने से दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में अमेरिका के हस्तक्षेप का विरोध करता है

2022-10-09 18:44:40

चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 9 अक्तूबर को आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन किसी भी बहाने से दूसरे देशों के आंतरिक मामलों में अमेरिका के हस्तक्षेप का विरोध करता है।

रिपोर्ट के अनुसार, हाल ही में ईरान में घरेलू स्थिति की आड़ में अमेरिका ने ईरानी अधिकारियों को प्रतिबंधित करने के लिए अमेरिकी घरेलू कानून लागू किया और ईरान पर प्रतिबंध जारी रखने की धमकी दी। ईरान ने अमेरिका पर ईरान में घरेलू संघर्ष भड़काने का आरोप लगाया।


संबंधित सवाल का जवाब देते हुए प्रवक्ता माओ निंग ने कहा कि चीन हमेशा ईरान पर अमेरिका द्वारा लगाए गए अवैध एकतरफा प्रतिबंधों का विरोध करता है, किसी भी बहाने से अन्य देशों के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप का विरोध करता है, और दूसरे देशों में “लोकतंत्र” और “मानवाधिकार” की आड़ में तथाकथित “रंग क्रांति” को भड़काने का विरोध करता है।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम