चीन चाहता है कि अधिकाधिक लोग "शांतिपूर्ण एकीकरण, एक देश, दो व्यवस्थाएं" के बारे में समझे और समर्थन करें : चीनी विदेश मंत्रालय

2022-10-09 18:49:50

टेस्ला के संस्थापक एलोन मस्क की थाईवान के बारे में टिप्पणी के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने 9 अक्तूबर को पेइचिंग में आयोजित नियमित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चीन यह देखना चाहता है कि अधिक से अधिक लोग "शांतिपूर्ण एकीकरण, एक देश, दो व्यवस्थाएं" के बारे में समझे और उनका समर्थन करें।


उन्होंने यह भी कहा कि "शांतिपूर्ण एकीकरण, एक देश, दो व्यवस्थाएं" थाईवान मुद्दे के समाधान का बुनियादी उसूल है, जो राष्ट्रीय एकता को बखूबी अंजाम देने वाला सबसे अच्छा तरीका है। राष्ट्रीय संप्रभुता, सुरक्षा और विकास हितों को सुनिश्चित करने के आधार पर, थाईवान एक "विशेष प्रशासनिक क्षेत्र" के रूप में उच्च स्तर की स्वायत्तता का प्रयोग कर सकता है। थाईवानी देशबंधुओं की सामाजिक व्यवस्था और जीवन शैली का पूरा सम्मान किया जाएगा और उनके वैध अधिकारों व हितों की पूरी गारंटी होगी। चीन का एकीकरण किसी भी देश के वैध हितों को नुकसान नहीं पहुंचाएगा, बल्कि सभी देशों के लिए विकास के अधिक अवसर लाएगा और एशिया-प्रशांत क्षेत्र और दुनिया की समृद्धि में अधिक सकारात्मक ऊर्जा का संचार करेगा।

(श्याओ थांग)

रेडियो प्रोग्राम