चीन ने पेईतो लो-ऑर्बिट नेविगेशन ऑग्मेंटेशन सिस्टम एस5/एस6 परीक्षण उपग्रह लांच किए

2022-10-08 17:10:44

7 अक्तूबर की रात 9 बजकर 10 मिनट पर चीन के थाईयुआन उपग्रह लॉन्च केंद्र ने पीले सागर में लांग मार्च नम्बर 11 समुद्री प्रक्षेपण वाहक रॉकेट से "एक रॉकेट और दो उपग्रह" के तरीके से पेईतो लो-ऑर्बिट नेविगेशन ऑग्मेंटेशन सिस्टम एस5/एस6 परीक्षण उपग्रहों को सफलता से लॉन्च किया। उपग्रह सुचारू ढंग से कक्षा में प्रवेश हुए। इस बार का लॉन्च मिशन सफल रहा है।

   दो उपग्रहों का उपयोग मुख्य रूप से वास्तविक समय में वैश्विक उपग्रह नेविगेशन प्रणाली के सेवा प्रदर्शन की निगरानी और नेविगेशन की मजबूती तथा अंतर-उपग्रह लेजर दूर संचार के परीक्षण के लिए किया जाता है।

यह रॉकेट छांग चंग की 441वीं उड़ान है।

(वनिता)

 

रेडियो प्रोग्राम