चीन का विदेशी मुद्रा भंडार 30 खरब 29 अरब डॉलर

2022-10-07 15:23:01

चीनी राजकीय विदेशी मुद्रा प्रबंधन ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इस सितंबर के अंत तक चीन का विदेशी मुंद्रा भंडार 30 खरब 29 अरब अमेरिकी डॉलर रहा ,जिसमें इस अगस्त के अंत की तुलना में 0.85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी।

 

चीनी राजकीय विदेशी मुद्रा प्रबंधन ब्यूरो की उप निदेशक और प्रवक्ता वांग छुनइंग के मुताबिक इस साल सितंबर में सीमा पार पूंजी की बहाली आम तौर पर स्थिर रही ।विदेशी मुद्रा की सप्लाई और मांग संतुलित बनी रही ।

उन्होंने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय बाजार में अमेरिकी डॉलर का सूचकांक और बढ़ रहा है और वैश्विक वित्तीय संपत्ति की कीमतों में बड़ी गिरावट नजर आ रही है ।विनिमय दर और संपत्ति की कीमतों के बदलाव से इस सितंबर में विदेशी मुद्रा भंडार का पैमाना थोड़ा कम हुआ है ।(वेइतुंग)

 

रेडियो प्रोग्राम